होममोबाइलएंड्रॉइडक्या आप जानते हैं भारत में टॉप 100 एप्स में से 44...

क्या आप जानते हैं भारत में टॉप 100 एप्स में से 44 चाइनीज एप्स हैं

-

भारत में तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन बाजार एप्स निर्माता कंपनियों के लिए किसी खज़ाने से कम नहीं है। भारत में ज्यादातर इंटरनेट यूजर स्मार्टफोन पर इंटरनेट का उपयोग करते हैं। और ज्यादातर लोग 15 से 35 वर्ष के होते हैं।

समय के साथ समार्टफोन और इंटरनेट दोनो सस्ते होते चले गए और भारत में रहने वाली आबादी ने अपने आर्थिक हालातों में सुधार पाया इसके परिणाम स्वरूप भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है जहां सबसे ज्यादा स्मार्टफोन उपयोगकर्ता रहते हैं। जाहिर सी बात हैं जहां ज्यादा स्मार्टफोन यूजर होंगे वहां ज्यादा एप्स का उपयोग किया जाएगा और एप्प भी ज्यादा डाउनलोड होंगे। पर क्या आपको पता है भारत में 100 सबसे अधिक उपयोग होने वाली एप्स में लगभग 44 चाइनीज़ एप्स हैं।

Factor Daily द्वारा की गई जनवरी 2, 2019 में एक रिसर्च में पाया गया था की भारत में टॉप 100 सबसे अधिक उपयोग होने वाली एप्स में 44 चाइनीज एप्प हैं।

कुछ एप्प अभी भी टॉप 100 में अपना स्थान बनाए हुए हैं पर कुछ एप्प गायब हो चुकी हैं।

मैंने अपनी शोध में पाया की अब केवल 32 से 35 एप्प ही भारत की टॉप 100 में अपना स्थान
अभी भी बनाए रखने में कायम रही हैं।

क्या कारण है की हमारे देश में IT सर्विस देने वालों की भरमार रहते हुए भी हमारे डिजिटल बाजार पर लगभग चाइना का कब्जा है। एक कारण जो मुझे नज़र आता है वो है विज्ञापन का, चाइनीज़ कंपनी अपनी एप्प के प्रमोशन पर अधिक खर्च करती हैं जिसकी तुलना में हमारी कंपनी उतना खर्च नहीं कर पाती हैं।

पर कहीं न कहीं वह एप्प आम भारतीय के लिए उपयोगी होंगी तभी तो वह सफल हैं केवल प्रमोशन को ही सफलता का कारण मान लेना सही नहीं होगा क्योंकि ऐसा होगा तो कोई बड़ी कंपनी असफल ही नहीं होगी।

भारत में ज्यादातर युवा अपना समय समार्टफोन पर ही गुजारते हैं जिनमें ज्यादातर वह एप्प होती हैं जो मनोरंजन की श्रेणी में आती हैं। जैसे टिक टोक

नोट- नीचे दी गई सूची क्रमानुसार नहीं दी गई

उन चाइनीज एप्प की सूची जो भारत में टॉप 100 में अपना स्थान बना सकीं।

1
टिकटॉक (TikTok)

टिकटॉक का नाम आपने जरूर सुना होगा यह भारत में बहुत लोकप्रिय एप्प में से एक है। यह एक वीडियो शेयरिंग और शोसल मीडिया एप्प है जिसे चाइना आधारित बाइटडांस नामक कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है।

टिकटॉक को शुरूआती रिलीज सितंबर 2016 में किया गया था। तब से लेकर अब तक टिकटॉक ने भारतीय बाजार में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। एक बार तो
इस पर प्रतिबंध भी लग चुका है। लेकिन कुछ समय बाद उस प्रतिबंध को हटा भी दिया गया था। तब से टिकटॉक अपनी पॉलिसी को लेकर अधिक सतर्क रहता है।

टिकटॉक को प्ले स्टोर और एप्प स्टोर से लगभग 150 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Oberlo के अनुसार भारत में इस एप्प को लगभग 47 करोड़ बार (कुल डाउनलोड का एक तिहाई) डाउनलोड किया जा चुका है और यह नंबर लगातार बढ़ रहा है।

tiktok download chart
टिकटॉक डाउनलोड

टिकटॉक कितना बड़ा एप्प है इसका अंदाजा आप इसके एक्टिव यूजर से लगा सकते हैं।

टिकटॉक के पास लगभग 70 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर (Monthly Active user) हैं।
तुलना के लिए बताना चाहूँगा की इंस्टाग्राम के पास 100 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर हैं

टिकटॉक हिन्दी, मराठी, गुजराती, कई अन्य भारतीय भाषाओं सहित 39 भाषाओं में उपलब्ध है।

भारत में टिकटॉक टॉप फ्री एप्प में दूसरे स्थान पर आता है।जानकारी का स्रोत Oberlo

tiktok lite
टिकटॉक

2
शेयरइट (SHAREit)

शेयरइट एक यूटिलिटी एप्प है जिसकी सहायता से यूजर एक फोन से दूसरे फोन में डाटा (जैसे फोटो या मूवीज) को शेयर करते हैं। शेयरइट को SHAREit Technologies Co.Ltd ने विकसित किया है जो की एक चीनी कंपनी है।

विश्व भर में डाउनलोड 100 करोड़ से अधिक
श्रेणीटूल
शेयरइट

3
Zili

टिकटॉक की सफलता को देख भारतीय बाजार में उसी तरह की कई एप्प उतारी गईं। इसी तर्ज पर स्मार्टफोन कंपनी, शाओमी ने टिकटॉक को टक्कर देने के लिए zili नाम की एप्प लाँच की है। टिकटॉक की तरह इस एप्प पर भी लोग हँसाने वाली वीडियो शेयर करते हैं।
इस एप्प ने बहुत जल्दी ही भारतीय बाजार में टॉप 100 में अपनी जगह बना ली है।

विश्व भर में डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक
श्रेणीमनोरंजन
zili

4
हेलो (Helo)

हेलो (helo) एक सोशल एप्प है जहाँ पर आप नये दोस्त बना सकते हो जिनके साथ आप मजेदार वीडियो, शायरी, चुटकुले आदि चीजें शेयर कर सकते हो साथ ही उनके साथ बात-चीत भी कर सकते हो। यह एप्प हिन्दी, अंग्रेजी सहित कई अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।

विश्व भर में डाउनलोड 10,00,00,000+ से भी अधिक
श्रेणी सामाजिक (Social)
हेलो

5
पबजी मोबाइल लाइट (PUBG Mobile Lite)

पबजी मोबाइल लाइट, छोटा संस्करण है पबजी मोबाइल का, क्योंकि पबजी मोबाइल गेम किसी भी सामान्य मोबाइल पर नहीं चल सकता इसके लिए अत्यधिक ताकतवर मोबाइल की जरूरत पड़ती है। इसको ध्यान में रखते हुए टेंसेंट द्वारा पबजी का लाइट वर्शन बाजार में उतारा गया ताकी वो लोग भी पबजी से जुड़ सकें जिनके पास बहुत अच्छा फोन नहीं है। और वो इस काम में सफल भी रहे हैं।

अब लोग किसी भी सामान्य मोबाइल में पबजी गेम का मज़ा उठा सकते हैं शायद यही पबजी मोबाइल लाइट की सफलता का कारण है।

विश्व भर में डाउनलोड 10,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी एक्शन गेम (मल्टीप्लेयर)
pubg mobile
pubg mobile lite

6
टिकटॉक लाइट (Tiktok Lite)

टिकटॉक लाइट, टिकटॉक एप्प का छोटा संस्करण है। यह एप्प उनके लिए है जो बस टिकटॉक पर वीडियो देखते हैं और स्वयं वीडियो नहीं बनाते है। क्योंकि इस एप्प को वीडियो देखने वालो को ध्यान में रखकर ऑप्टिमाइज़ किया गया है और इसमें कुछ ज्यादा फीचर नहीं दिए गए है।

विश्व भर में डाउनलोड10,00,00,000+ से अधिक
श्रेणीसामाजिक और मनोरंजन
tiktok lite
tiktok lite

7
वीमैट (Vmate)

वीमैट टिकटॉक की तरह ही वीडियो शेयरिंग/वीडियो एडिटिंग शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म है। वीमैट के भारत में लगभग 30 मिलियन यूजर हैं। वीमैट की चीनी पैरेंट कंपनी अलीबाबा ने मई 2019 में 100 मिलियन का निवेश किया था ताकि यह एप्प टिकटॉक से टक्कर ले सके, इस काम में वे कुछ हद तक सफल भी रहे हैं।

विश्व भर में डाउनलोड 10,00,00,000+ से अधिक
श्रेणीवीडियो प्लेयर / वीडियो एडिटर
vmate

8
क्लब फैक्टरी (Club Factory)

क्लब फैक्टरी एक ई-कॉमर्स एप्प/वेबसाइट है जहाँ से आप कपड़े, जूते, इत्यादि और ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं।

विश्व भर में डाउनलोड 10,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी शॉपिंग
Club Factory

9
लाइकी (likee)

लाइकी (likee) भी टिकटॉक की तरह वीडियो शेयरिंग एप्प है। जहाँ यूजर छोटी-छोटी हास्य वीडियो को सभी के साथ साझा करते हैं। लाइकी को BIGO TECHNOLOGY PTE. LTD. ने बनाया है। जो की JOYY Inc की सब्सिडियरी कंपनी है।

विश्व भर में डाउनलोड 10,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी सामाजिक और मनोरंजन
लाइकी

10
ज़ेन्डर (Xender

ज़ेन्डर एक यूटिलिटी टूल है जिसका उपयोग यूजर एक दूसरे को फाइल शेयर करने के लिए करते हैं। इस टूल का उपयोग करके आप किसी भी डिवाइस से किसी भी डिवाइस पर फाइल का आदान प्रदान कर सकते हो। इस टूल की सहायता से आप क्रॉस प्लेटफॉर्म (ios, एंड्रॉइड, विंडोज) पर भी फाइल ट्रांसफर कर सकते हो।

विश्व भर में डाउनलोड 10,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी टूल

11
यूसी ब्राउज़र (UC Browser)

यूसी ब्राउज़र के नाम से ही पता चलता है की यह एक ब्राउज़र है, पर इसमें क्या खास है की यह टॉप 100 एप्प में अपनी जगह बना सका ?

प्ले स्टोर पर ब्राउजर सर्च करने पर सैकड़ों रिजल्ट आते हैं। क्रॉम ब्राउजर के प्री-इन्सटॉल होने के बावजूद भारत में अधिकतर युवा यूसी ब्राउजर का उपयोग करते हैं। इसके पीछे मुझे 2-3 कारण नज़र आते हैं।

  • मेरे सहित कई और उपयोगकर्ताओं का मानना है की यूसी ब्राउजर, सामान्य ब्राउज़र की तुलना में थोड़ा अधिक तेज गति से चलता है।
  • 90 के दशक में जन्मे बच्चों ने फीचर फोन का उपयोग किया है जिसमें जावा आधारित एप्लीकेशन का सपोर्ट होता था। तब लोग यूसी ब्राउजर के जावा वर्शन का उपयोग किया करते थे। तब से लेकर वह लोगो की मेमोरी में बसा है।
  • सामान्य ब्राउज़र (क्रोम, फायरफॉक्स) की तुलना में तेज गति से फाइल डाउनलोड करता है।

ये कुछ कारण थे जिसकी वजह से लोग इतनी अधिक मात्रा में यूसी ब्राउजर का उपयोग करते हैं।

यूसी ब्राउज़र को सिंगापोर/चाइना आधारित इंटरनेट मोबाइल कंपनी uc web ने विकसित किया है। जोकि यह कंपनी अलीबाबा ग्रुप के अधीन आती है

विश्व भर में डाउनलोड 50,00,00,000 से अधिक
श्रेणी यूटिलिटी टूल
uc browser mini

12
एप्प लॉक (AppLock)

एप्प लॉक का उपयोग यूजर किसी एप्प भी को लॉक करने के लिए करते हैं ताकि स्वयं के अलावा कोई और यूजर उस एप्प का उपयोग ना कर सके जिसे लॉक किया गया है।
क्योंकि कोई नहीं चाहता की उनकी व्हाट्सऐप पर कि गई निजी बातों को कोई और जाने, इस लिए यूजर व्हाट्सऐप तथा कई अन्य एप्स पर लॉक डालने के लिए एप्प लॉक जैसी एप्लीकेशन का सहारा लेते हैं।

विश्व भर में डाउनलोड 5,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी टूल

13
ब्यूटीप्लस (BeautyPlus)

ब्यूटीप्लस एप्प एक कैमरा एप्प है जिसकी सहायता से यूजर अपनी सामान्य सी फोटो पर फिल्टर लगाकर बहुत आकर्षक बना सकता है।
इस एप्प में ढेरों फिल्टर हैं जिसकी सहायता से लोग रचनात्मक फोटो खीच तथा एडिट कर सकते हैं।

विश्व भर में डाउनलोड 10,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी टूल

14
ऑल डाउनलोडर ( All Video Downloader)

ऑल डाउनलोडर (पूर्व- ऑल वीडियो डाउनलोडर) एक टूल है जिसकी सहायता से यूजर किसी भी वीडियो को किसी भी शोसल मीडिया साइट से डाउनलोड कर सकता है।
इस टूल का मुख्य उद्देश्य शोसल मीडिया साइट्स से वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करना है।

विश्व भर में डाउनलोड 10,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी टूल

15
वीगो वीडियो (Vigo Video)

वीगो वीडियो भी टिकटॉक की तरह वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ यूजर छोटी-छोटी वीडियो बनाकर लोगों के साथ साझा करते हैं।

विश्व भर में डाउनलोड 10,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी सामाजिक और मनोरंजन
vigo lite

16
पबजी मोबाइल (PUBG Mobile)

पबजी मोबाइल, यह युवाओं के बीच एक बहुत ही लोकप्रिय गेम है। बहुत ही कम लोग होंगे जो इस गेम के बार में ना जानते हों। युवाओं को इसकी लत एसी लगी थी की सरकार को दखल देना पड़ गया था। कई जगहों पर इस गेम को खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

इस गेम को भारत में इतना अधिक खेला गया की कई लोगों ने यूट्यूब पर अपना करियर इस गेम के माध्यम से बनाया, जैसे डायनामो, मोर्टल आदि।

इस गेम के आने के बाद भारत में बहुत से गेमिंग चैनल आय जो केवल पबजी आधारित थे और आज काफी बड़े चैनल बन चुके हैं।

इस गेम के आने के बाद भारत ने ई-स्पोर्ट की वास्तविक क्षमता को पहचाना, और पबजी की वजह से ही आज भारत में गेंमिंग कम्युनिटी देखने को मिलती है।

पबजी का मोबाइल वर्जन चाइनीज कंपनी टेंसेंट ने बनाया जो चाइना की बहुत बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी है।

विश्व भर में डाउनलोड 10,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी गेम
pubg mobile

17
यूसी ब्राउजर मिनि (UC Browser Mini)

यूसी ब्राउजर मिनि एक छोटा संस्करण है यूसी ब्राउजर का, जो छोटे मोबाइल और एप्प साइज को ध्यान में रखकर ऑप्टिमाइज़ किया गया है।

विश्व भर में डाउनलोड 10,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी यूटिलिटी टूल
uc browser mini

18
वीगो लाइट (Vigo Lite)

वीगो लाइट छोटा संस्करण है वीगो वीडियो का जो एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है टिकटॉक की तरह।

विश्व भर में डाउनलोड 5,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी सामाजिक और मनोरंजन
vigo lite

19
वीमैट स्टेटस (Vmate Status)

वीमैट स्टेटस एक वीडियो प्लेटफॉर्म है यहाँ पर यूजर अलग अलग तरह के वीडियो, फोटो खोज तथा शेयर कर सकते हैं।
इस एप्प का इस्तेमाल यूजर वाट्सऐप के लिए स्टेटस खोजने के लिए करते हैं।

विश्व भर में डाउनलोड 5,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी सामाजिक

20
यू-डिक्सनरी (U-Dictionary)

यू-डिक्सनरी एक शब्दकोश एप्प है जिसकी सहायता से आप किसी भी भाषा के शब्दों को किसी भी भाषा में अनुवाद कर सकते हो।

यह भारत की 7 भाषाएं सहित अन्य 58 भाषाओं को सपोर्ट करती है।

विश्व भर में डाउनलोड 5,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी शिक्षण

21
लिवयू (LivU)

लिवयू एक वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ पर यूजर किसी भी अनजान व्यक्ति को वीडियो कॉल कर सकता है और बातचीत कर सकता है।

इस एप्प पर व्यक्ति अनजान लोगों से मिलकर उनको दोस्त बनाते हैं और उनके साथ वीडियो कॉल करते हैं।

विश्व भर में डाउनलोड 1,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी सामाजिक

22
राइज़ ऑफ एम्पायर (Rise of Empires)

राइज़ ऑफ़ एम्पायर एक विशाल मल्टी-प्लेयर, रियल-टाइम रणनीति युद्ध गेम है। खिलाड़ी पूर्वी राजवंश के आक्रमण से तबाह हुए एक छोटे से शहर में एक नेता की भूमिका निभाएगा और पौराणिक डेथ हरबिंगर्स की रहस्यमय उपस्थिति, जो अब भ्रष्ट हो गया है और उसके पास ड्रैगन की प्राचीन शक्तियों का पूर्ण नियंत्रण है।

इस गेम में आपको खंडहर से एक बार फिर से अपने साम्राज्य का निर्माण करना होगा, तथा आपको अपने सैनिकों, ड्रैगन को प्रशिक्षित करना होगा ताकि वे अच्छे से युद्ध कर सकें।

आप चाहें तो दूसरे साम्राज्य से दोस्ती या युद्ध कर सकते हैं, आपकी पसंद आप जो करना चाहें।

विश्व भर में डाउनलोड 50,00,000+ से अधिक
श्रेणी गेम

23
अप-लाइव (Uplive)

अप-लाइव एक लाइव स्ट्रीमिंग एप्प है जहाँ पर आप लाइव आकर लोगों से जुड़ सकते हो और अपने विचार लोगों के साथ साझा कर सकते हो।

विश्व भर में डाउनलोड 10,000,000+ से अधिक
श्रेणी सामाजिक

24
बीगो लाइव (Bigo Live)

बीगो लाइव एक सामाजिक प्लेटफॉर्म है जहाँ यूजर लाइव आकर अपने फॉलोवर के साथ बात तथा लाइव चैट करते हैं।
इस एप्प के माध्यम से आप विश्व में कहीं भी वीडियो कॉल कर सकते हो। और लोगो फैन बना सकते हो।

विश्व भर में डाउनलोड 100,000,000+ से अधिक
श्रेणी सामाजिक

25
किंग ऑफ एवलॉन (King Of Avalon)

किंग ऑफ एवलॉन एक मल्टीप्लेयर गेम है जिसमें आपको अपने राज्य और सेना का निर्माण करना होता है ताकि आप दूसरे राज्यों से व्यापार और युद्ध कर सकें।

दूसरे राज्य से व्यापार करना है, दोस्ती करनी है या दुश्मनी करनी है यह आप पर निर्भर करता है। यह रणनीतिक गेम है जिसमें आपको अपनी चाल चलनी होती है। इसमें आप हार भी सकते हो और जीत भी।

विश्व भर में डाउनलोड 1,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी गेम

26
गन्स ऑफ ग्लॉरी (Guns of Glory)

कार्डिनल ने शक्ति को जब्त कर लिया है और राजा की मौत का दोष बंदूक धारी सिपाहीयों पर लगा रहा है। अपने नाम को साफ करने के लिए लड़ो। सिपाही इसे अकेले नहीं कर सकते, गौरव हासिल करने के लिए अपनी सेना और रणनीति बनाने की आवश्यकता होगी। युद्ध के लिए अपनी बंदूकें और तलवारें तैयार कर लें।

गन्स ऑफ ग्लोरी में, आप युद्ध लड़ने गए साम्राज्य के एक उभरते हुए प्रभु के रूप में नेतृत्व करते हैं।

विश्व भर में डाउनलोड 1,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी गेम

27
जेकजेक प्रो (ZAKZAK Pro)

एक और लाइव वीडियो कॉल और चैट करने वाला एप्प, कम शब्दों में कहा जाए तो जेकजेक प्रो भी बीगो लाइव, लिवयू और अप-लाइव की तरह अनजान लोगों से मिलाने उनसे दोस्ती करने का एक प्लेटफॉर्म है जहाँ आप अनजान व्यक्तियों से वीडियो के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

विश्व भर में डाउनलोड 50,00,000+ से अधिक
श्रेणी सामाजिक

28
क्लैश ऑफ क्लैन (Clash of Clans)

क्लैश ऑफ क्लैन गेम में आपको अपने सम्राज्य के निर्माण से महाशक्तिशाली बनाने के लिए खेलना पड़ता है।

इस खेल में आपके पास अपनी सेना होगी, तरह तरह की शक्ति वाले दैत्य जो आपकी लड़ाई में आपकी मदद करेंगे।

यह गेम सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स में से एक है। इसमें आपको रणनीति बनाकर युद्ध करना पड़ता है।

विश्व भर में डाउनलोड 50,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी गेम

29
क्लैश ऑफ किंग्स (Clash of Kings)

क्लैश ऑफ किंग्स भी क्लैश ऑफ क्लैन की तरह रणनीतिक गेम है जहाँ आपको अपना सम्राराज्य तथा सेना बनाकर दूसरे राज्यों को लूट कर खुद को संपन्न करना है।

विश्व भर में डाउनलोड 5,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी गेम

30
कैमस्केनर (CamScanner)

कैमस्केनर एप्प, जो आपके द्वारा ली गईं फोटो को PDF फॉर्मेट में परिवर्तित कर देती है। इस एप्प के माध्यम से आप अपनी फोटो को स्कैन की गई फोटो के रूप में बदल सकते हैं।

scan image to pdf
फोटो को pdf के रुप मे स्कैन करें

कैमस्केनर एप्प के प्लेस्टोर पर 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हैं। कुछ समय पहले इस एप्प को प्लेस्टोर पर से हटा दिया गया था क्योंकि की इस एप्प में वायरस होने का आरोप लगा था। रूस की सुरक्षा कंपनी Kaspersky ने इस एप्प में वायरस खोजा था।

यह एप्प चाइना की कंपनी CC Intelligence Corporation ने बनाया है।

विश्व भर में डाउनलोड 10,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी यूटिलिटी टूल

31
नोनो लाइव (Nonolive)

नोनो लाइव बीगो लाइव की तरह ही लाइव ब्रोडकास्टिंग एप्प है जहां आप लाइव आकर दुनिया के लोगों से बात कर सकते हो।

विश्व भर में डाउनलोड 1,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी सामाजिक / मनोरंजन

32
टर्बो VPN (Turbo VPN)

टर्बो VPN, नाम से ही पता चल रहा है की यह VPN एप्प है। VPN का उपयोग ब्लॉक वेबसाइट को खोलने के लिए किया जाता है।

VPN का उपयोग इंटरनेट पर अपनी निजता कायम रखने के लिए भी किया जाता है। ताकि कोई आपको बारे में ना जान सके ।

विश्व भर में डाउनलोड 10,00,00,000+ से अधिक
श्रेणी यूटिलिटी टूल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

संपर्क बनाएँ रखें

1,244फैंसलाइक करें
28फॉलोवरफॉलो करें
6फॉलोवरफॉलो करें