आजकल आप ने GST की खबरों के साथ यह भी सुना होगा ही पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना 1 जुलाई से अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि ऐसा नहीं है की इस तारीख के बाद सारे पैन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे या इस तारीख के बाद आप पैन को आधार से लिंक नहीं कर पायेंगे, 1 जुलाई के बाद भी आप अपने पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं।
इस पोस्ट में आप जानेगे की किस किस तरीकों से आप अपने पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं। और लिंक करने की प्रक्रिया क्या है
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आप दो तरीकों में से किसी भी एक तरीका का इस्तमाल कर सकते हैं
1. पहला तरीका – ऑनलाइन फॉर्म भरके
पैन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको एक कंप्यूटर की जरुरत होगी और इंटरनेट कनेक्शन की इसके बाद
स्टेप 1 – किसी भी ब्राउज़र में https://incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/Services/LinkAadhaarHome.html
लिंक खोलें, आपके सामने एक खुल जाएगा जिसमें आधार और पैन कार्ड की जानकारी मांगी जायेगी |
स्टेप 2 – फॉर्म में मांगी गई जानकारी भर जाने के बाद आप “Link Aadhaar” बटन पर क्लिक करके पैन और आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं इसके बाद आपको अगली स्क्रीन पर लिंक स्टेटस का मेसेज दिखेगा जो इस प्रकार होगा .
2. दूसरा तरीका – SMS के जरिये
भारत सरकार आय कर विभाग द्वारा एक नंबर जारी किया गया है जिस पर आप सिर्फ एक मेसेज भेज कर (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा )आपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं
वह मोबाइल नंबर हैं 567678 or 56161
आपको मेसेज सिर्फ इसी फॉर्मेट में भेजना होगा
UIDPAN<12 digit Aadhaar><10 digit PAN>
उदहारण .UIDPAN 123456789123 DPETA2124M