21 Send.firefox.com
इस वेबसाइट की सहायता से आप अधिकतम 1GB तक की फाइल अपने दोस्त को फ्री में भेज सकते हैं और फाइल एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद या 24 घंटे के बाद फाइल का लिंक अपने आप समाप्त (expire) हो जाता है।
22 Dead Man’s Switch
“www.deadmansswitch.net” इस वेबसाइट की सहायता से आप उन लोगों को वह बात बता सकते हो जो आप उन्हे मरने के बाद बताना चाहते हों या कोई भी बात जो आप चाहते हैं की “मरने के बाद मेरे चाहने वालों को यह बात का पता चल जाए” , तो वह बात आप इस वेबसाइट की सहायता से बता सकते हो।
23 Smallpdf
www.smallpdf.com की सहायता से आप वह कर सकते हो जो आप पीडीऍफ़ के साथ करना चाहते हों उदाहरण के लिए , इस वेबसाइट की सहायता से आप पीडीऍफ़ को एडिट कर सकते हो, किसी भी फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हो, लॉक्ड पीडीऍफ़ को अनलॉक कर सकते हो, और बहुत कुछ आप इस वेबसाइट की सहायता से कर सकते हो।
24 Pdfcandy
www.pdfcandy.com यह वेबसाइट smallpdf की तुलना में ज्यादा एडवांस है और इसमें अधिक फीचर जिनका उपयोग आप अपने कार्य के अनुसार कर सकते हैं। इसमें वह सारे फीचर मिल जाएंगे जो smallpdf पर उपलब्ध हैं।
25 Superlogout
www.superlogout.com/ इस वेबसाइट की सहायता से आप बहुत सारे आपके अकाउंट्स एक साथ लॉग आउट कर सकते हो, इसके लिए बस आपको यह वेबसाइट अपने ब्राउज़र में सिर्फ एक बार खोलनी है और यह सारे आपके अकाउंट को एक साथ लॉगआउट कर देगी। परन्तु यह फेसबुक को सपोर्ट नहीं करती है।
26 Duolingo
www.Duolingo.Com इस वेबसाइट कि सहायता से आप कोई भी नयी भाषा सीख सकते हैं ।
27 Plustransfer
https://www.plustransfer.com, इस वेबसाइट सहायता से आप अधिकतम 5GB तक कि फाइल अपने दोस्त को फ्री में भेज सकते हैं इसके लिए आपको कोई रजिस्ट्रेशन कि भी जरुरत नहीं पड़ेगी ।
28 Whoishosting
यदि आप किसी वेबसाइट का whois data(नाम, पता, ईमेल, एड्रेस, आदि जानकारी ) देखना चाहते है तो आप http://www.whoishostingthis.com वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी डोमेन नेम की जानकारी ले सकते हैं ।